राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्रीमान गोविंद सिंह डोटासरा ने 10वीं बोर्ड व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पहले जो संशय बना हुआ था कि लॉक डाउन के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए पास किया जाएगा लेकिन इस स्थिति को स्पष्ट करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कहा कि 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अवश्य होगी ।
माननीय शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि जल्द ही 17 मई के लॉक डाउन हटने के बाद शेष बची 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी करेंगे और उस टाइम टेबल के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड शेष बची परीक्षाएं होगी ।
आज राजस्थान ओपन यूनिवर्सिटी का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है । इन कॉलेज की परीक्षाएं भी ओपन बोर्ड की तरह ही होती है । आज घोषित किए ओपन यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल के अनुसार ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 जूलाई से शुरू होने वाली है ।
राजस्थान के 10वीं ओपन बोर्ड व 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के बाद शुरू की जाएगी । ओपन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने से 10 दिन पहले ही आपको इंफॉर्मेशन दी जाएगी और आपका टाइम टेबल भी 10 दिन पहले जारी किया जाएगा ।
Rajasthan open board time table
Download |
10वीं ओपन बोर्ड व 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संभवत: जूलाई के महीने में प्रारंभ कर दी जाएगी और जूलाई के संभवत प्रथम सप्ताह में 10वीं ओपन बोर्ड व 12वीं ओपन बोर्ड का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा और 10वीं ओपन बोर्ड व 12वीं ओपन बोर्ड का टाइम टेबल जारी करने के 10 दिन बाद 10वीं ओपन बोर्ड व 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के 10वीं बोर्ड व 12वीं बोर्ड की कुछ विषयों की परीक्षाएं लॉक डाउन से पहले हो चुकी है और अब बहुत ही कम विषयों की परीक्षाएं शेष बची है ।
लॉक डाउन से पहले 10th open board and 12th open board की एक भी परीक्षा शुरू नहीं की गई थी । लेकिन राजस्थान ओपन बोर्ड ने लॉक डाउन से पहले 10वीं ओपन बोर्ड व 12वीं ओपन बोर्ड का टाइम टेबल तो जारी कर दिया था लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को बढ़ते देखकर राजस्थान ओपन बोर्ड ने भी जो पहले टाइम टेबल जारी किया था । लेकिन उसके बाद मे 10th open board time table व 12th open board time table को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया था । उसके बाद अभी तक Rajasthan open board ने कोई भी ऑफिसयल नोटिफिकेशन जारी करके 10th open board exam & 12th open board exam को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है ।
पहले जो Rajasthan open board ने time table जारी किया था उस टाइम टेबल में सिर्फ दिनांक चेंज करके दोबारा टाइम टेबल नहीं जारी किया जाएगा बल्कि ओपन बोर्ड पूरे टाइम टेबल को चेंज करके ही नया टाइम टेबल जारी करेगा ।