Rajasthan Home Guard Bharti 2021, राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 आवेदन प्रारंभ, फॉर्म शुल्क, पाठ्यक्रम, वेतन, होमगार्ड पोस्ट पूरी जानकारी नीचे दी गई है। राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021, Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Official Notification, Rajasthan Home Guard Recruitment 2021, राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 आवेदन, Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Post, Rajasthan Home Guard Bharti Syllabus, Rajasthan Home Guard Vacancy 2021, Rajasthan Home Guard Job, Rajasthan Home guard form last date.

 

Contents

राजस्थान होम गार्ड Vacancy 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या रखी गई है ? What is the educational qualification for Rajasthan Home Guard Bharti 2021 ?

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 का फॉर्म भरने के लिए कम से कम आपके किसी मान्यता प्राप्त स्कुल या बोर्ड से 8th class होनी चाहिए या इससे इससे ऊपर की पढाई की हुई होनी चाहिए। फॉर्म भरने से पहले आप एक बार राजस्थान होम गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है वहा से डिटेल जरूर चेक करे।

  • आरक्षी पद के फॉर्म हेतु – आरक्षी पद का फॉर्म भरने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कुल से कक्षा 8 पास होनी चाहिए
  • ड्रममेन या बिगुलर के फॉर्म हेतु – ड्रममेन या बिगुलर का फॉर्म भरने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कुल से कक्षा 8 पास होनी चाहिए या बिगुल या ड्रम बजाने का अनुभव होना चाहिए
  • आरक्षी वाहन चालक का फॉर्म भर हेतु – आरक्षी वाहन चालक हेतु कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कुल से कक्षा 8 पास होनी चाहिए साथ ही विज्ञप्ति जारी होने से 3 वर्ष पूर्व का हेवी या लाइट लाइसेंस बना हुआ होना चाहिए।

राजस्थान होम गार्ड के फॉर्म भरने कब से शुरू हो रहे है ? When will the Rajasthan Home Guard form filling start?

राजस्थान होम गार्ड के फॉर्म 24 नवंबर से फॉर्म भरने शुरू हो गए है। यदि आपने अभी तक राजस्थान होम गार्ड का फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द ही फॉर्म भरे।

 

राजस्थान होम गार्ड फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है ? What is the last date to fill Rajasthan Home Guard Form ?

अभी तो राजस्थान होम गार्ड फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है और यदि होम गार्ड फॉर्म भरने की लास्ट डेट को बढ़ाया जाता है तो नीचे टेलीग्राम ग्रुप में बता देंगे इसलिए नीचे दिए टेलीग्राम ग्रुप में जरूर जुड़े।

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सलेक्शन की प्रक्रिया क्या है ?

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सलेक्शन लेने के लिए सबसे लिखित परीक्षा होगी एवं उसके बाद में फिजिकल टेस्ट पास करना होगा एवं उसके बाद में मेडिकल टेस्ट पास करना होगा एवं उसके बाद में मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट होना होगा एवं अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद में आपको जोइनिंग दे दी जाएगी।

 

Rajasthan Home Guard Vacancy का फॉर्म कौन कौन अप्लाई सकता है ? Who can apply for Rajasthan Home Guard Vacancy form?

भारत के सभी राज्यों में रहने वाले कैंडिडेट Rajasthan Home Guard Bharti का फॉर्म भर सकते है। चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो ( जैसे गुजरात मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , गोवा, तमिलनाडु ) तो भी आप राजस्थान होम गार्ड का फॉर्म भर सकते हो।

 

Important Links Related to Rajasthan Home Guard Bharti 2021

Rajasthan Home Guard form start date 24 November
Home guard form Bharne ki last date 15 December
Home Guard official Website click
Home Guard official Notification click
Home Guard Bharti Online form click
Rajasthan Home Guard Bharti 2021

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सैलरी कितनी दी जाती है ? How much salary is given on selection in Rajasthan Home Guard Recruitment ?

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सिलेक्शन के बाद में पहले 2 वर्ष तक 12,800 रूपये दिए जायेगे। 2 वर्ष के बाद में आपकी सेलेरी भी बढ़ेगी एवं साथ में आपको वेतन भत्ते भी दिए जायेगे। वेतन आयोग के अनुसार आपकी सेलेरी भी बढ़ती जाएगी।

 

राजस्थान होम गार्ड सिलेबस में क्या क्या पूछा जायेगा ? What will be asked in Rajasthan Home Guard Syllabus ?
प्रश्न नम्बर लिखित परीक्षा का सेलेबस
30 30 तार्किक योग्यता एवं विवेचना से
30 30 करंट अफेयर, सामान्य विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान से
60 60 राजस्थान का भूगोल, कला संस्कृति, इतिहास, राजनीती और आर्थिक स्थिति से
120 120 Total
Rajasthan Home Guard Bharti Syllabus 2021
Rajasthan Home Guard का फॉर्म भरने की फीस कितनी लगेगी ? How much will be the fee for filling the form of Rajasthan Home Guard ?
  • राजस्थान होम गार्ड का फॉर्म भरने की फीस का फॉर्म भरने की फीस सभी केटेगरी के लिए अलग अलग है जैसे – सामान्य वर्ग के लिए ५०० /अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रिमिलेयर श्रेणी के लिए 500 एवं MBC केटेगरी में आने वाले कैंडिडेंट के 500 रूपये फीस लगेगी।
  • ऐसे कैंडिडेट जो EWS केटेगरी एवं MBC केटेगरी में आते है और राजस्थान के मूल निवासी है उनकी राजस्थान होम गार्ड के ऑनलाइन फॉर्म की फीस 400 रूपये लगेगी।
  • ऐसे कैंडिडेट जो अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति में आते है उनके लिए होम गार्ड की 400 फीस लगेगी।
  • राजस्थान राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के कैंडिडेट के लिए Rajasthan Home Guard Bharti का फॉर्म भरने की फीस 500 रुपये रहेगी।

What is the last date to fill the form of Rajasthan Home Guard Recruitment 2021

The last date to fill the form of Rajasthan Home Guard Recruitment 2021 is 15 December.

राजस्थान होम गार्ड भर्ती २०२१ का आवेदन फॉर्म भरने की न्यूनतम आयु कितनी रखी गई है ?

राजस्थान होम गार्ड भर्ती २०२१ का आवेदन फॉर्म भरने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है

Rajasthan Home Guard Admit Card कब जारी किये जायेगे ?

Rajasthan Home Guard Admit Card 15 April ko जारी किये जायेगे

राजस्थान होम गार्ड का पेपर कितने नंबर का होता है ?

राजस्थान होम गार्ड का पेपर 120 नंबर का होता है

क्या राजस्थान होम गार्ड के पेपर में नेगेटिव मार्किग होती है ?

राजस्थान होम गार्ड के पेपर में 1/4 नंबर की नेगेटिव मार्किग होती है