RSOS 10वी/12वी नये फॉर्म 2024 शूरू, RSOS 10th/12th New Form 2024

RSOS 10th 12th New Form 2024 शुरू हो गए । इस बार राजस्थान ओपन बोर्ड के नए फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे तथा फार्म भरने की पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है । RSOS 10th New Form 2024, RSOS 12th New Form 2024, Rajasthan open board New Form 2024, RSOS New Form Start 2024

RSOS 10th New Form 2024 भरने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

RSOS 10th New Form 2024 फॉर्म भरने के लिए SSO ID, किसी भी एक क्लास की मार्कशीट, बैंक डायरी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ेगी । इन डॉक्यूमेंट के बिना आपका फॉर्म नहीं भरा जाएगा ।

RSOS 12th New Form 2024 भरने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

RSOS 12th New Form 2024 फॉर्म भरने के लिए SSO ID, 10th क्लास की मार्कशीट, बैंक डायरी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ेगी । इन डॉक्यूमेंट के बिना आपका फॉर्म नहीं भरा जाएगा ।

क्या जो कभी स्कूल नहीं गए वह भी फॉर्म भर सकते हैं ?

जी हां, जो कभी भी स्कूल नहीं गए वह भी 10वीं बोर्ड का फॉर्म भरकर 10वीं पास कर सकते हैं और दसवीं पास करने के बाद में आप 12वीं का फॉर्म भर सकते हो लेकिन सीधा 12वीं का फॉर्म नहीं भरा जाएगा। सीधा दसवीं बोर्ड का फॉर्म भरने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी और इसके आधार पर आप सीधा दसवीं बोर्ड का फॉर्म भरकर पास कर सकते हो ।

राजस्थान ओपन बोर्ड के 10th और 12th के फॉर्म कैसे भरे जाएंगे ?

राजस्थान ओपन बोर्ड के 10th और 12th का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी बनानी है और उसके बाद में आपको एसएसओ आईडी को ओपन करना है एसएसओ आईडी ओपन करने के बाद में वहां पर आपको RSOS लिखकर सर्च कर देना और उसके बाद में आपको राजस्थान ओपन बोर्ड का नया फॉर्म भरने का सीधा लिंक मिल जाएगा और यदि आप सर्च करना नहीं चाहते हो तो नीचे आपको डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है जिसके ऊपर क्लिक करके आप राजस्थान के 10वीं में 12वीं ओपन बोर्ड का सीधा फॉर्म भर सकते हो ।

RSOS 10th New Form 2024 दिशा निर्देशclick
RSOS 12th New Form 2024 दिशा निर्देशclick
RSOS 10th और 12th सभी नोट्स click
RSOS 10th New Form 2024 Apply Linkclick
RSOS 12th New Form 2024 Apply Linkclick
RSOS के WhatsApp ग्रुप में जुड़े click
RSOS New Form 2024

विशेष सूचना – सप्लीमेंट्री वाले सभी विद्यार्थियों के फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं । फॉर्म 1 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक भरे जाएंगे इसलिए जल्दी से फॉर्म भर लीजिए ।

RSOS 10th New Form 2024 कब शुरु होंगे ?

RSOS 10th New Form 1 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं जो 31 अगस्त 2024 तक चलेंगे । फार्म इसके बाद भी भरे जाएंगे लेकिन इसके लिए आपसे एक्सट्रा लेट फीस ली जाएगी ।

RSOS 12th New Form 2024 कब शुरु होंगे?

RSOS 12th New Form 1 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं जो 31 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे इसके बाद में फॉर्म भरने के लिए आपसे लेट फीस के रूप में अतिरिक्त रुपए लिए जाएंगे ।

राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं का फॉर्म भरने की फीस कितनी लगती है ?

राजस्थान ओपन बोर्ड 10th का फार्म भरने की फीस 1450 रुपए हैं और यदि आप किताबें नहीं लेते हो तो फिर 500 रूपये की आपको छूट मिल जाएगी और 950 रुपए आपके फॉर्म भरने की फीस लगेगी ।

राजस्थान ओपन बोर्ड 12वीं का फॉर्म भरने भरने की फीस कितनी लगती हैं?

राजस्थान ओपन बोर्ड 12वीं का फॉर्म भरने की फीस 1700 रूपये हैं और यदि आप किताबें नहीं लेते हो तो फिर आपको 600 रूपये की छूट मिल जाएगी और आपके फॉर्म भरने की फीस 1100 रूपये लगेगी ।

विशेष सूचना – लड़कियों के लिए राजस्थान ओपन बोर्ड से 10वीं और 12वीं का फॉर्म भरना बिल्कुल फ्री है इसके लिए राजस्थान ओपन बोर्ड में फॉर्म भरने की कोई भी फीस नहीं लगती है ।

विशेष सूचना – यह फीस सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फीस में अलग से ओर छूट दी जाएगी ।

RSOS 10th New Form Last date

राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वी के नए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2024 हैं और इसके बाद भी फॉर्म भरे जाएंगे लेकिन लेट फीस के रूप में एक्स्ट्रा रुपए देने पड़ेंगे।

RSOS 12th New Form Last date

राजस्थान ओपन बोर्ड के बारे बोर्ड का नया फॉर्म भरने के लास्ट डेट 31 अगस्त 2024 है और इसके बाद भी फोन चालू रहेंगे लेकिन 31 अगस्त के बाद लेट फीस के रूप में एक्स्ट्रा रुप रुपए जमा करने होंगे