RSOS 10th Open Board Bunsiness Studies Paper & RSOS 10वी ओपन बोर्ड व्यवसाय अध्ययन पेपर

RSOS 10th Open Board Business Studies Paper & 10वी ओपन बोर्ड  व्यवसाय अध्ययन पेपर में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए साथ ही आपके PCP कैम्प से कितने नम्बर भेजे जाते है ।

क्या PCP कैम्प के नम्बर पास होने मे जोडे जाते है या नही । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दी गई है |

 

 

RSOS 10th Open Board Business Studies Paper में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

10th open board business studies paper में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर लाने की जरूरत होती है । ( PCP कैम्प और पेपर को मिला करके ) Business Studies के पेपर में 33 नंबर मे से एक भी नंबर कम आया तो आपको ओपन बोर्ड में सीधा फेल कर दिया जाता है तो आप पेपर करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखिए कि कम से कम पेपर में 33 नंबर तो अवश्य आए | 10वीं ओपन बोर्ड में व्यवसाय अध्ययन के पेपर में PCP कैम्प कि तरफ से 10 नम्बर भेजे जाते है और ये PCP कैम्प के 10 नम्बर आपके पास होने मे भी जोडे जाते है ।

 

अब आपके 10th open board Business Studies paper शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है इस कम समय में आप नीचे दिए बिंदुओं के अनुसार स्मार्ट स्टडी करके अच्छे अंको से पास हो जाओगे अन्यथा आप वह पाठ पढ़ते रहना जिससे ओपन बोर्ड में कभी प्रश्न पूछा ही नहीं जाता है यह आपके ऊपर निर्भर हैं कि आपको कैसे पढ़ना है ?

1.  10th ओपन बोर्ड के Business Studies विषय का पिछले साल का पेपर देखने पर आपको पता चलता है कि ओपन बोर्ड में टोटल पेपर कितने नंबर का होता है ?

2.   10वीं ओपन बोर्ड में Business Studies  के पेपर में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ?

3.   10th ओपन बोर्ड के Business Studies  विषय के पेपर मे कितने छोटे अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं ? कितने बड़े अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं ?

4.   कभी-कभी Business Studies  में पिछले सालो के पेपरों से भी परीक्षा मे बहुत सारे प्रश्न रिपिट होते हैं ?

5.   Business studies subject में कौनसे पाठ से Open board paper में हर बार बड़ा प्रश्न पूछा जाता है  कौनसा पाठ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ?

6.   यह तमाम प्रकार की जानकारी आपको पिछले साल के business studies paper को देखने पर मिलती है ?

 

 

विशेष :-10th Open Board Business Studies के पेपर को आप अपने मोबाइल में Free मे डाउनलोड करके भी देख सकते हो उसका लिंक नीचे दिया गया है ।

RSOS 10th Open Board Business Studies विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न

01.विक्रय संवर्धन की किच्छा तकनीकों का वर्णन कीजिए |

02.बीमा के किन्हीं 6 सिद्धांतों को समझाइए |

03.एकल स्वामित्व की विशेषताओं का वर्णन कीजिए|

04.विभागीय भंडार व बहुसंख्यक दुकानों में अंतर कीजिए |

05.एक विज्ञापन कर्ता के रूप में Newspapers द्वारा विज्ञापन के लाभों को स्पष्ट कीजिए |

06.एक सफल उद्यमी के किन्हीं चार गुणों को समझाइए|

07.एक लघु उद्यम प्रारंभ करने से पूर्वक किन तत्वों का ध्यान रखना चाहिए (कोई पांच)

08.सड़क परिवहन के लाभो को लिखिए |

09.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम क्या है ?

10.वायु प्रदूषण के कारणों को स्पष्ट कीजिए ?

11.स्वरोजगार की सफलता के लिए किन्हीं तीन आवश्यक गुणों का वर्णन कीजिए |

12.जल प्रदूषण क्या है ? इसके कारणों को स्पष्ट कीजिए |

13.सहकारी बैंकों के प्रकारों को समझाइए |

14.साझेदारी व्यवसाय की कोई तीन विशेषताएं लिखिए |

15. Post Office की किन्हीं पांच महत्वपूर्ण बचत योजनाओं को समझाइए |

 

10th Open Board Business Studies Paper Pdf

10th Business Studies Paper

DOWNLOAD

 

RSOS 10th Open Board ki अधिक जानकारी के लिये आप rajasthanstate open school की ओफिशियल वेबसाइट  https://rsosapp.rajasthan.gov.in/ देख सकते हो ।

 

 

ऊपर दिये डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप 10th open board business studies paper को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके देख सकते हो और इसके सिवाय आपको कौनसा पेपर चाहिए वह आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हमारी टीम आपके लिए वह पेपर जल्द ही अपलोड कर सके | Best of Luck