10th open board Hindi paper notes part 1, 10वीं ओपन बोर्ड हिंदी पेपर नोट्स भाग 1

10th open board Hindi paper notes part 1, 10वीं ओपन बोर्ड हिंदी पेपर नोट्स भाग 1

 

10वीं ओपन बोर्ड हिंदी पाठ 1. बहादुर

 

प्रश्न 1बहादुर ने काम करने से मना क्यों किया था ?

उत्तर – बहादुर ने काम करने से इसलिए मना किया था क्योंकि बहादुरकिशोर की साइकिल साफ करना भूल गया था । जिसके कारण किशोर ने उसे गाली दी थीजो उसके पिता पर पड़ती थी । इसलिए बहादुर ने काम करने से मना कर दिया था 

 

प्रश्न 2. बहादुर पाठ के लेखक का क्या नाम है ?

उत्तर – बहादुर पाठ के लेखक का नाम अमरकांत है ।

 

प्रश्न 3. मां-बाप का कर्जा तो जन्म भर का होता है । यह कथन किसने और किसे कहा ?

उत्तर – यह कथन बहादुर ने निर्मला के यह पूछने पर कहा कि तुम अपना पैसा मां के पास क्यो भेजने को कहते हो ?

 

प्रश्न 4. वाचक के लिए नौकर रखना किन कारणों से आवश्यक था ? आपकी दृष्टि में क्या वे कारण उचित है ?

उत्तर – पाठ में बताया गया है कि कई कारणों से नौकर रखना जरूरी था । उसमें से कुछ कारण है । जैसे – मेरे सभी भाई और रिश्तेदार अच्छे पदों पर थे ।उन सभी के यहां नौकर थे और उनके घर का सारा काम नौकर ही करते थे । उनके सुख को देख कर एवं निर्मला के कहने पर वाचक को नौकर रखना पड़ा ।लेकिन हमारी दृष्टि में वाचक के लिए नौकर रखना उचित नहीं था क्योंकि नौकर के सिवाय भी घर के सदस्यों द्वारा कार्य किया जा सकता था तथा दिखावे के लिए नौकर करना हमारी दृष्टि में उचित नहीं है ।

 

प्रश्न 5. जब बहादुर को अपने घर की याद आती थी, तो वह क्या करता था ?

उत्तर – बहादुर को जब अपने घर की याद आती थी तो वह अपने बिस्तर पर कुछ गोलियां पुराने, ताश की एक गड्डी, कुछ खूबसूरत पत्थर के टुकड़े, ब्लेड, कागज की नाव से खेलने लगता था ।खेलते खेलते वह धीमे-धीमे स्वर में कुछ  गुनगुनाने भी लगता था ।

 

प्रश्न 6. बहादुर और किशोर के व्यवहार में अंतर के कारणों का विश्लेषण कीजिए ?

उत्तर – बहादुर तथा किशोर एक ही आयु वर्ग है लेकिन इनके वातावरण, सामाजिक परिस्थिति, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक स्थिति आदि के कारण व्यवहार में अंतर आ जाता है ।

किशोर मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता है और उसका का व्यवहार शान शौकत और रौब से रहने वाला था, बहादुर को अपने नियमों के अनुसार कार्य करवाना चाहता था और काम नहीं होने पर उसे गालियां और डांट फटकार के साथ कभी-कभी मार पीट भी करता था जबकि इसके विरुद्ध बहादुर निम्न वर्ग से तालुकात रखता है । बहादुर का व्यवहार स्वाभिमान व ईमानदारी से भरा हुआ था तथा वह संवेदनशील भी था ।

 

प्रश्न 7. बहादुर के व्यक्तित्व का चित्रण कीजिए ।

उत्तर- बहादुर का व्यक्तित्व चित्र बना प्रकार से है –

बहादुर बारह तेरह साल का बच्चा है, वह छोटे कद का मोटा व गोल मटोल है ।उसका रंग गोरा है तथा उसने सफ़ेद नेकर व आधी बांह की सफ़ेद कमीज़ और भूरे रंग के जूते पहन रखे थे तथा गले में रूमाल बांध रखा है ।बहादुर स्वाभिमान, ईमानदार तथा संवेदनशील बच्चा था ।

 

प्रश्न 8बहादुर तुम्हें अपनी मां की याद आती है क्या यह कथन किसने ?

उत्तर – बहादुर तुम्हें अपनी मां की याद आती है क्या यह कथन निर्मला ने कहा था 

 

प्रश्न 9. बहादुर कहानी की भाषा के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर – बहादुर कहानी की भाषा की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं –

  • बहादुर कहानी की भाषा में तत्सम, तद्भव, क्षेत्रीय और अनेक भाषाओं के शब्द देखने को मिलते हैं ।
  • ​इस कहानी में वाचक अपने जीवन की घटनाओं का उल्लेख कर रहा है इसलिए इस कहानी में आत्मकथात्मक शैली देखने को मिलती हैं ।
  • ​इस कहानी में मुहावरों का भी उचित प्रयोग किया गया है ।
  • ​इस कहानी की भाषा पात्रों के व्यक्तित्व और उनके भावों के अनुकूल है ।
  • इस कहानी की भाषा में व्यंग्यात्मकता देखने को मिलती हैं

 

प्रश्न 10. बहादुर के घर से भाग जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण किसको माना जाता है ?

उत्तर – दूर के घर से भाग जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण वाचक को भवमाना जाता है । क्योंकि बहादुर को वाचक पर विश्वास था कि, वह उसे चाहता है लेकिन जब वाचक उसे पीटता है । तब उसका विश्वास टूट जाता है और वह घर से भाग जाता है ।

 

प्रश्न 11. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया ?

उत्तर – बहादुर अपने घर से इसलिए भाग गया था क्योंकि उसकी मां गुस्सैल प्रवृत्ति की थी, जो उसे मारती थी । 1दिन बहादुर ने भैंस को पीटा था । जिसकी वजह से उसकी मां ने काल्पनिक अनुमान के आधार पर बहादुर की 2गुना ज्यादा पिटाई की । जिससे बहादुर का मां से टूट गया था और वह रात भर जंगल में छिपा रहा और जब सवेरा हुआ तब वह घर में चोरी चुपके घुसकर घी की हड्डियों में हाथ डालकर मां के रखे रुपए में से 2निकालकर वहां से भाग गया ।

 

प्रश्न 12. बहादुर पर रिश्तेदार की पत्नी द्वारा 11चुराने का आरोप लगाना क्या सही था ?

उत्तर – बहादुर पर रिश्तेदार की पत्नी द्वारा 11चुराने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत था क्योंकि से बहादुरों का इमानदारी से भरोसा उठ गया था ।

 

प्रश्न 13. बहादुर के उदास रहने की क्या कारण थे ?

उत्तर – वो तीन परिस्थितियां जिसमें बहादुर की पिटाई होने के कारण बहादुर उदास रहता था जो निम्नलिखित में –

1. सबसे पहले वाचक का बेटा किशोर, बहादुर की पिटाई करता है ।

2. दूसरे नंबर पर वाचक की पत्नी निर्मला ने किशोर के द्वारा स्वयं रोटी नहीं बनाई जाने पर उसे पीटती हैं ।

3. तीसरी परिस्थिति में वाचक स्वयं बहादुर को पीटता है ।जिससे वह अंदर से टूट जाता है और घर से भाग जाता हैं ।

  • ऊपर लिखित तीन प्रमुख परिस्थितियां हैं ।जिसके कारण बहादुर उदास रहता था ।

 

 प्रश्न 14महीन खाने से नौकर की आदत बिगड़ जाती है । यह बात निर्मला से किसने कही ?

उत्तर – महीन से नौकर की आदत बिगड़ जाती है । यह बात निर्मला को पड़ोसीन कही थी ।

 

प्रश्न 15. ऐसे कौन से तथ्य हैं जो बहादुर के ईमानदार होने का प्रमाण देते हैं ?

उत्तर – बहादुर इमानदार था ।इसकी ईमानदारी को प्रकट करने वाले प्रमुख तथ्य या प्रमाण निम्नलिखित हैं –

  • ​बहादुर पुरी ईमानदारी के साथ वाचक के घर काम करता था ।इस बात का पता तब चलता है, जब रिश्तेदार की पत्नी रुपए चुराने का आरोप लगाती है ।तब वाचक कहता है – अरे नहीं, बहादुर ऐसा नहीं कर सकता ।
  • ​दूसरी इस बात से भी बहादुर के इमानदार होने का पता चलता है, कि जब बहादुर वाचक के घर से भागता है । तो कुछ भी लेकर नहीं जाता है और यहां तक की अपने कपड़े, जूते, खेलने का सामान, तनख्वाह तक छोड़ जाता है ।

 

प्रश्न 16. ऐसे कौन से तथ्य हैं जो बहादुर के स्वाभिमान होने की ओर संकेत करते हैं ?

उत्तर – निम्नलिखित तथ्यों जो बहादुर के स्वाभिमान होने की ओर संकेत करते हैं –

  1. ​बहादुर स्वाभिमान था ।इस बात का तब पता चलता है जब किशोर द्वारा पिटाई की जाती हैं, तो वह सहन कर लेता है । लेकिन किशोर द्वारा सूअर का बच्चा कहने पर, वह काम करने से मना कर देता है क्योंकि यह उसके पिता पर गाली पड़ती थी जिसको वह सहन नहीं कर सकता था ।
  2. ​बहादुर के स्वाभिमान होने का तब भी पता चलता है ।जब निर्मला उसकी रोटियां बनाना बंद कर देती है तो वह अपनी रोटियां खुद न बनाने के कारण निर्मला से मार खानी पड़ती है लेकिन वह इस भेदभाव को भी सुहाना नहीं कर पाता है और बिना भोजन किए ही सो जाता है ।
  3. ​तीसरा इस बात से भी पता चलता है कि जब परिवार के सभी सदस्य उसे चोरी करने के आरोप में पिटते हैं, तब वह घर से नहीं भागता है क्योंकि उसे वाचक पर भरोसा था कि वह मुझे चाहता है ।लेकिन जब वाचक स्वयं उसे पीटता है तो उसका भरोसा टूट जाता है और वह घर से भाग जाता हैं ।

 

प्रश्न 17. बहादुर पाठ में सबसे ज्यादा बहादुर के भागने पर किसे दुख हुआ ?

उत्तर – बहादुर पाठ में सबसे ज्यादा दुख बहादुर के भागने पर वाचक को हुआ । बहादुर के भागने की बात जैसे ही वाचक ने सुनी तो वाचक को बहुत क्रोध आया और वह चारपाई पर सिर रखकर बैठ गया और मन ही मन पछताने लगा । यदि मैं नहीं मारता तो वह घर से न भागता ।

 

प्रश्न 18. बहादुर पाठ में वाचक के साथ-साथ किस-किस को बहादुर के भागने पर दुख हुआ ?

उत्तर – वाचक के साथ-साथ निर्मला और किशोर को दुख हुआ ।निर्मला बहादुर के भागने पर रोने लगी और किशोर को भी बहादुर के भागने पर दुख हुआ और वह कहने लगा, अम्मा! एक बार भी बहादुर आ जायू तो में उसे पकड़ लेता और कभी भी न जाने देता और उससे मैं माफी भी मांग लेता और बहादुर को कभी भी नहीं पीटता ।

 

प्रश्न 19. बहादुर कहानी पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?

उत्तर – बहादुर पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है, कि हम समाज में रहने वाले नौकरों के प्रति समानुभूति रखें और नौकरों को भी अपने जैसा ही मनुष्य समझे ।उन पर अत्याचार न होने देना चाहिए और हमें नौकरों के प्रति समानुभूति पूर्ण व्यवहार करना चाहिए ।