RSOS 10th Open Board Home Science Paper Download & 10th Open Board Home Science Paper में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
साथ ही आपको पेपर और Practical में अलग-अलग PASS होना जरूरी है अन्यथा Open Board द्वारा सीधा आपको फेल कर दिया जाएगा । 10th Open Board Home Science Ppaer के बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी दी गई है ।
RSOS 10th Open Board Home Science Paper and Practical कितने नंबर का होता है?
RSOS 10th Open Board Home Science का Paper 40 नंबर का पेपर होता है और 60 नंबर का आपके Practical होता है ।
RSOS 10वीं ओपन बोर्ड गृह विज्ञान के पेपर और प्रैक्टिकल मे आपको पास होने के लिये कितने नंबर चाहिये ?
RSOS 10th Open Board Home Science Paper में पास होने के लिए 14 नंबरों की जरूरत होती है । RSOS Open Board Home Science के Paper मे 14 नंबरों मे से एक भी नंबर आने पर आपको सीधा ओपन बोर्ड में फेल kar दिया जाएगा और 60 नंबर के Practical में भी कम से कम 20 नंबर लाना जरूरी होता है और 20 नंबर मे से एक भी कम नंबर आया तो आपको सीधा ओपन बोर्ड में Home Science Paper मे फेल कर दिया जाता है ।
अब आपके 10th Open Board Home Science Paper की परीक्षा शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है । इस कम समय में आप नीचे दिए बिंदुओं के अनुसार स्मार्ट स्टडी करके Home Science Ppaer में अच्छे नम्बरो से पास हो जाओगे अन्यथा आप वह पाठ पढ़ते रहना जिससे कभी Open Board केे Home Science Paper में प्रश्न पूछा ही नहीं जाता है । यह आपके ऊपर निर्भर हैं कि आपको Home Science Subject कैसे पढ़ना हैै ?
1. RSOS Open Board Home Science Subject के पिछले साल का पेपर देखने पर आपको पता चलता है कि ओपन बोर्ड में Total पेपर कितने नंबर का होता है ?
2. 10th Open Board में Home Science के Paper में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ?
3. Open Board में Home Science Paper में छोटे अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं ? 10th Home Science Paper में कितने बड़े अंकों के Question पूछे जाते हैं ?
4. कभी-कभी ओपन बोर्ड में Home Science Subject के पिछले सालो के पेपरों मे से भी परीक्षा मे बहुत सारे प्रश्न रिपिट होते हैं ?
5. कौनसे पाठ से ओपन बोर्ड के Home Science Paper में हर बार बड़ा प्रश्न पूछा जाता है ? कौनसा Unit Exam की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ?
6. इस Open Board Home Science Subject के पेपर की तमाम प्रकार की जानकारी आपको पिछले साल के पेपरों को देखने पर मिलती है ?
विशेष :- 10th Open Board Home Science के पेपर को आप अपने मोबाइल में Free मे Download करके भी देख सकते हो उसका Link नीचे दिया गया है ।
RSOS 10th Open board Home Science Paper important question
01. ऊनी वस्त्रों की Washing की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए |
02. प्राथमिक उपचार क्या है ? Blood स्त्राव का Primary Treatment लिखिए |
03. किशोरावस्था के दौरान Boys और Girls में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों का विस्तृत वर्णन कीजिए |
04. गर्भावस्था में Care हेतु किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
05. एक उपभोक्ता के रूप में आपके सामने आने वाली Problems का विस्तृत वर्णन कीजिए |
06. Food पकाने की विधियों के नाम लिखिए किसी एक विधि का वर्णन कीजिए |
07. मृदा Pollution रोकने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं ?
08. सफेद सूती वस्त्रों पर लगे Blood, Ghee और Iron के जंग के धब्बों को आप कैसे हटाएंगे ।
09. Potato के चिप्स बनाने का method लिखिए ।
10. किन्ही Four संक्रामक रोगों के बारे में लिखिए ।
11. गृह विज्ञान विषय Boys और Girls दोनों के लिए उपयोगी है स्पष्ट कीजिए ।
12. खाना पकाने वाली Ges के सिलेंडर Leak होने की स्थिति में आप क्या करेंगे ।
13. मलमल कपड़े के Two (दो) गुण लिखिए ।
14. AIDS फैलने के कोई तीन कारक लिखिए ।
15. Blance Food से आप क्या समझते हैं लिखिए ।
10th Home Science Paper |
ऊपर दिये Download के बटन पर क्लिक करके आप RSOS 10th open board Home science paper को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके देखसकते हो और इसके सिवाय Aapko कौनसा पेपर चाहिए वह आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हमारी Team आपके लिए वह Paper जल्द ही अपलोड कर सके | Best of Luck |
RSOS 10th Open Board Home Science Paper की अधिक जानकारी के लिये आप Rajasthan state open school की ओफिशियल वेबसाइट https://rsosapp.rajasthan.gov.in/ देख सकते हो ।