10th open board painting paper most question part 2, 10वीं ओपन बोर्ड चित्रकला पेपर के मोस्ट प्रश्न

10th open board painting paper most question part-2, 10वीं ओपन बोर्ड चित्रकला पेपर के मोस्ट प्रश्न भाग-2

10वीं ओपन बोर्ड चित्रकला पेपर के दूसरे पाठ के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको नीचे दिए गए हैं । आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद कर लीजिएगा क्योंकि साथियों पिछले जितने भी 10th open board के एग्जाम हुए हैं उसमें चित्रकला के इस दूसरे पाठ से बहुत सारे प्रश्न मेरी इस कोचिंग कक्षा के नोट्स में से पूछे गए हैं । अब जो आपके आगे एग्जाम होने वाला है उसमें भी मेरी कोचिंग संस्थान के नोट्स में से बहुत सारे प्रश्न हूबहू रिपीट होंगे । इसलिये आप 10वीं ओपन बोर्ड के पेंटिंग विषय के दूसरे पाठ के इन मोस्ट प्रश्नों को जरूर से जरूर याद कर लीजिए ।

 

विशेष – यदि आपने 10th open board painting paper के पहले पाठ के मोस्ट प्रश्न नहीं पढ़े है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्रथम पाठ के उन मोस्ट प्रश्नों को पढ़ लीजिए और उसके बाद मैं आप इस दूसरे पाठ के मोस्ट प्रश्नों को याद करना शुरु करिएगा ।

 

 10th Open Board Painting Paper Most QuestionClick Now

 

जरूरी सूचना – मुझे पता है साथियों आपको पढ़ने में आलस आ रहा है लेकिन साथियों आपको आलस्य को हराना है और आज आपको इस दूसरे पाठ के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को यादकरना है क्योंकि यही महत्वपूर्ण प्रश्न आपके फ्यूचर को निर्धारित करेंगे । चलिए आज के पहले प्रश्न से पढ़ना शुरू करते हैं ।

 

10वीं ओपन बोर्ड चित्रकला पाठ – 2

 

प्रश्न 1. अर्जुन का चिंतन कहां स्थित है ?

उत्तर – अर्जुन का चिंतन महाबलीपुरम या मामल्लपुरम (चेन्नई) में स्थित है ।

 

प्रश्न 2. अर्जुन का चिंतन किसके राजवंश में उभरी हुई मूर्ति कला बनी थी ?

उत्तर – अर्जुन का चिंतन पल्लव राजवंशके काल में उभरी हुई मूर्ति कला बनी थी ।

 

प्रश्न 3. ‘अर्जुन का चिंतनका दूसरा नाम क्या है ?

उत्तर– अर्जुन का चिंतन का दूसरा नाम गंगावतरणहै ।

 

प्रश्न 4. ‘अर्जुन का चिंतनउभरी हुई मूर्ति कला का माप क्या है ?

उत्तर– अर्जुन का चिंतन उभरी हुई मूर्ति कला का मैप लगभग 91 फीट × 152 फीट है ।

 

प्रश्न 5. होयसल युग के किसी एक मंदिर के स्थान का नाम बताइए ?

उत्तर – होयसल युग में बेलूरनामक स्थान पर मुख्य आदिकालीन मंदिर स्थित है ।

 

प्रश्न 6. हेलीबिड का पूर्व का नाम क्या था ?

उत्तर– हेलीबिड शहर का पूर्व का नाम द्वार समुद्रथा ।

 

प्रश्न 7. होयसल राजा कब शक्तिशाली हुए ?

उत्तर– होयसल के राजा 11 वीं सदी के समय शक्तिशाली हुए ।

 

प्रश्न 8. होयसल राज्य कहां था ?

उत्तर– होयसल राज्य दक्षिण में था ।

 

प्रश्न 9. गोवर्धन पर्वत को उठाते हुए कृष्ण की मूर्ति कहां से प्राप्त हुई है ?

उत्तर– गोवर्धन पर्वत उठाते हुए कृष्ण की मूर्ति वैलूर से प्राप्त हुई है ।

 

प्रश्न 10. सुर सुंदरी की प्रतिमा को क्या बजाते हुए दिखाया गया है ?

उत्तर– सुरसुंदरी की प्रतिमा को ड्रमबजाते हुए दिखाया गया है ।

 

प्रश्न 11. कोणार्क के सूर्य मंदिर को किसने बनवाया था ?

उत्तर– कोणार्क के सूर्य मंदिर को नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था ।

 

प्रश्न 12. कोणार्क का सूर्य मंदिर कहां स्थित है ?

उत्तर– कोणार्क का सूर्य मंदिर उड़ीसा राज्य में स्थित है ।

 

प्रश्न 13. कोणार्क की सुर सुंदरी की प्रतिमा किससे बनी हुई है ?

उत्तर – कोणार्क की सुर सुंदरी की प्रतिमा पत्थर से बनी हुई है ।

 

प्रश्न 14. कोणार्क का सूर्य मंदिर किस राजवंश से संबंधित है ?

उत्तर-कोणार्क का सूर्य मंदिर गंग राजवंश के राजा नरसिंह देव प्रथम से संबंधित है ।

 

प्रश्न 15. अर्जुन का चिंतन नामक उभरी हुई मूर्ति कला के बारे में संक्षेप में लिखिए । वह कहां स्थित है ?

उत्तर– अर्जुन का चिंतन नामक उभरी हुई मूर्ति कला को दो शिला खंडों ऊपर उभरी हुई है । इस मूर्ति में विभिन्न आकार के मनुष्य तथा पशुओं के झुंड के रूप में दिखाए गए हैं । इस मूर्ति में देवता, अर्ध देव तथा योगी सभी को उडते हुए दिखाया गया है । दीर्घकाल से दक्षिण में यह कृति भारतीय वास्तुकला की महान कृति मानी जा रही है ।

  • अर्जुन का चिंतन नामक मूर्ति ( महाबलीपुरम ) मामल्लपुरम चेन्नई में स्थित है।

 

प्रश्न 16. कोणार्क का सूर्य मंदिर कहां है ? उसके विषय में संक्षेप में लिखिए ।

उत्तर– कोणार्क का सूर्य मंदिर उड़ीसा राज्य में स्थित है । कोणार्क के सूर्य मंदिर में सूर्य की बड़ी प्रतिमा तथा नारी संगीतज्ञों की आकृतियां मंदिर की विशेषताओं में चार चांद लगाती हैं । कोणार्क के सूर्य मंदिर में प्रत्येक नारियों की प्रतिमा को अपना अलग से एक संगीत वाद्ययंत्र लिए हुए दिखाया गया है । इन सभी प्रतिमाओं में ड्रम बजाने वाली स्त्री सौंदर्य युक्त एवं मोहक लगती हैं क्योंकि स्त्री के वक्षस्थलों के बीच आभूषणों को कोमलता से गढा गया है, जो उसके सौंदर्य में वृद्धि करते हैं ।

 

प्रश्न 17. होयसल युग की कृष्ण गोवर्धन मूर्ति के विषय में विशेष रूप से उल्लेख करने के लिए क्या है ?

उत्तर– होयसल युग की कृष्ण गोवर्धन की मूर्ति क्लिष्ट और सूक्ष्म होयसल नक्काशी का सर्वोत्तम उदाहरण हैं, जो विशेष रुप से उल्लेख करने के योग्य हैं । इस मूर्ति में कृष्ण को नायक के रूप में दर्शाया गया है । इस मूर्ति में पशुओं का सजीव चित्रण बहुत ही रोचक और आकर्षक लगता है ।  स्त्रियों के भारी स्तन तथा नितंब, गहनों का अलंकरण तथा विशिष्टतापूर्ण भारतीय केश विन्यास के साथ यह संयोजन होयसल शैली का विशिष्ट उदाहरण माना जाता है ।

 

प्रश्न 18. होयसल युग की मूर्ति कला की मुख्य विशेषताएं क्या है ?

उत्तर– होयसल युग की मूर्ति कला की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं –

  • होयसल युग की मूर्ति कला में गहरी खुदाई तथा गहरी तराश की कला देखने को मिलती हैं ।
  • ​होयसल युग की मूर्तियों में कोमलता तथा शरीर के अंगों की लयात्मकता तथा जटिल दृश्य देखने को मिलते हैं ।
  • ​पत्थर की कोमलता के कारण गहरी कटाई सफल हो पाई ।
  • ​कृष्ण की मूर्ति क्लिष्ट और सूक्ष्म होयसल नकाशी का सर्वोत्तम उदाहरण है ।

 

प्रश्न 19. महाबलीपुरम में क्या है ?

उत्तर– महाबलीपुरम में अर्जुन का चिंतक या गंगावतरण स्थित है ।

 

विशेष बात – मैं उम्मीद करता हूं साथियों आपने इस पाठ के सभी 19 महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छे तरीके से याद कर लिए हैं  । मैं आपको शुरुआत में कहा था कि साथियों आपको आलस्य को हराकर इस पाठ के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न याद करने हैं और आपने ऐसा ही किया इसलिए मुझे आप पर भरोसा है । आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता इसी सोच के साथ आज के इस पाठ के माध्यम प्रश्न आपने पढ़ लिए फिर नेक्स्ट तीसरे चैप्टर के इसी जोश और जुनून के साथ में प्रश्न कल फिर पढ़ना और उन्हें याद जरूर करना । Best of Luck