RSOS 10th Open Board Social Science Paper में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?
10th Open Board Samajik Vigyan Paper में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर लाने की जरूरत होती है । ( PCP कैम्प और पेपर को मिला करके ) इससे एक भी नंबर कम आया तो आपको ओपन बोर्ड द्वारा Social Science Paper में सीधा फेल कर दिया जाता है । तो आप पेपर करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखिए कि कम से कम Socila Science पेपर में 33 नंबर तो अवश्य आए | 10वीं ओपन बोर्ड में सामाजिक विज्ञान के पेपर में PCP कैम्प कि तरफ से 10 नम्बर भेजे जाते है और ये PCP कैम्प के 10 नम्बर Social Science Paper मे आपके पास होने मे भी जोडे जाते है ।
अब आपके 10th Open Board Social Science Paper की परीक्षा शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है इस कम Time में आप नीचे दिए बिंदुओं के अनुसार Social Science Subject मे स्मार्ट Study करके अच्छे अंको से पास हो जाओगे अन्यथा आप वह पाठ पढ़ते रहना जिससे ओपन बोर्ड Social Science Paper में कभी प्रश्न पूछा ही नहीं जाता है । यह आपके ऊपर निर्भर हैं कि आपको Social Science Subject को कैसे पढ़ना है ?
1. 10th Open Board Social Science Subject के पिछले साल का पेपर देखने पर आपको पता चलता है कि Open Board में टोटल Social Science पेपर कितने नंबर का होता है ?
2. कभी-कभी Rajasthan Open Board Social Science Subject में पिछले सालो के पेपरों से परीक्षा मे बहुत सारे प्रश्न रिपिट भी होते हैं ?
3. RSOS 10th Social Science Subject के पेपर में कौनसे पाठ हर बार बड़ा प्रश्न पूछा जाता है ? Social Science का कौन सा पाठ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ? 10th Social Science का कौन सा पाठ परीक्षा की दृष्टि से कम महत्वपूर्ण है ?
4. यह तमाम प्रकार की जानकारी आपको 10th Social Science Subject के पिछले साल के पेपरों को देखने पर मिलती है ?
विशेष :-10th Open Board Social Science के पेपर को आप अपने मोबाइल में Free मे Download करके भी देख सकते हो उसका Link नीचे दिया गया है ।
RSOS 10वी ओपन बोर्ड के सामाजिक विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न
01. कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का 3R सिद्धांत क्या है ?
02. ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ क्या है ?
03. उपभोक्ता शोषण निवारण के कोई तीन उपाय बताइए |
04. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के कोई चार कारणों का वर्णन कीजिए |
05. भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए |
06. आर्थिक विकास एवं आर्थिक वृद्धि में अंतर स्पष्ट कीजिए |
07. ग्राम पंचायत की चुनाव प्रक्रिया को समझाइए |
08. ऊर्जा स्त्रोत क्या होते हैं ? उदाहरण से समझाइए |
09. गरीबी निवारण के कोई तीन उपाय बताइए |
10. भारतीय संविधान की कोई पांच विशेषताओं का वर्णन कीजिए |
11. भारत में वनों के प्रकारों का वर्णन कीजिए |
12. नकदी विहीन लेनदेन के विभिन्न माध्यमों को समझाइए |
13. इंटरनेट बैंकिंग के कोई तीन लाभ लिखिए |
14. गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत क्या होते हैं उदाहरण से समझाइए |
15. भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए |
16. मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियों का वर्णन कीजिए |
10th Open Board Social Science Paper Pdf
10th Social Science Paper |
RSOS 10th Social Science Paper की अधिक जानकारी के लिये आप rajasthan state open school की ओफिशियल वेबसाइट https://rsosapp.rajasthan.gov.in/ देख सकते हो ।
ऊपर दिये डाउनलोड के बटन पर Click करके आप 10th Open Board Social Science Paper को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके देख सकते हो और इसके सिवाय आपको कौनसा पेपर चाहिए Vah आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हमारी Team आपके लिए वह पेपर Jald ही अपलोड कर सके | Best of Luck
1 thought on “RSOS 10th Open Board Social Science Paper & Rajasthan open board 10वी ओपन बोर्ड सामाजिक विज्ञान पेपर”
Comments are closed.