RSOS 12th Open Board Economics Paper, Rajasthan open board, 12वी ओपन बोर्ड अर्थशास्त्र पेपर, MOST EXAM

RSOS 12th Open Board Economics Paper Download & 12वी ओपन बोर्ड अर्थशास्त्र पेपर में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए साथ ही आपके PCP कैम्प से Ecomomics Paper मे कितने नम्बर भेजे जाते है । क्या PCP कैम्प के नम्बर 12th Economics Subject मे पास होने मे जोडे जाते है ? 12th Open Board Economics Paper के बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

 

12th Open Board Economics Paper में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

12th  Open Board Economics Paper में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर लाने की जरूरत होती है । ( PCP कैम्प और पेपर को मिला करके ) इससे एक भी नंबर कम आया तो आपको Open Board में Economics Paper में सीधा फेल कर दिया जाता है तो आप 12th Open Board Economics Paper करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखिए कि कम से कम 33 नंबर तो अवश्य आए | 12th Open Board Economics Subject के पेपर में PCP कैम्प कि तरफ से 10 नम्बर भेजे जाते है । ये PCP कैम्प के 10 नम्बर आपके Economics Subject मे पास होने मे भी जोडे जाते है ।

अब आपके RSOS 12th Open Board Economics Subject की परीक्षा शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है । इस कम समय में आप नीचे दिए बिंदुओं के अनुसार स्मार्ट स्टडी करके Economics Paper मे अच्छे अंको से PASS हो जाओगे अन्यथा आप वह पाठ पढ़ते रहना जिससे 12th Open Board Economics Ppaer में  कभी  प्रश्न पूछा ही नहींजाता है । यह आपके ऊपर निर्भर हैं कि आपको Economics Subject को कैसे पढ़नाहै ?

1.   RSOS 12th Open Board Economics Subject के पिछले साल का पेपर देखने पर आपको पता चलता है कि Open Board Economics Subject में Total पेपर कितने नंबर का होता है ?

2.   कभी-कभी ओपन बोर्ड में 12th Economics Subject के पिछले सालो के पेपरों से परीक्षा मे बहुत सारे प्रश्न रिपिट भी होते हैं ?

3.   कौनसे पाठ से Open Board के Economics Paper में हर बार बड़ा प्रश्न पूछा जाता है ? Economics Subject का कौन सा पाठ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ?  12th Economics Subject का कौन सा पाठ परीक्षा की दृष्टि से कम महत्वपूर्ण है ?

4.   यह तमाम प्रकार की जानकारी आपको पिछले साल के RSOS 12th Open Board Economics Subject के पेपरों को देखने पर मिलती है ?

 

12th Open Board Economics Paper Pdf

 

 

 

विशेष :- RSOS 12th Open Board Economics के पेपर को Aap अपने मोबाइल में Free मे Download करके भी देख सकते हो उसका Link नीचे दिया गया है ।

 

 

 

12वी ओपन बोर्ड के अर्थशास्त्र पेपर के महत्वपूर्ण प्रश्न

01.राष्ट्रीय आय गणना की मूल्यवृद्धि विधि को समझाइए |

02.मांग की कीमत लोच क्या है ? मांग की कीमत लोच को मापने की ज्यामितीय विधि की व्याख्या कीजिए |

03.सूचकांक से क्या तात्पर्य है ? सूचकांक के कोई चार उपयोग बताइए |

04.कुल उपयोगिता एवं सीमांत उपयोगिता के संबंध को रेखा चित्र की सहायता से समझाइए |

05.पूर्ण प्रतियोगिता Markest में एक फर्म के Prize निर्धारण को रेखा चित्र की सहायता से समझाइए |

06.सकल घरेलू Product एवं सकल राष्ट्रीय Product में अंतर स्पष्ट कीजिए |

07.बाजार कीमत पर निबंध घरेलू उत्पाद ज्ञात करने का सूत्र क्या है ?

08.आपूर्ति की कीमत लोच को मापने की आनुपातिक विधि की व्याख्या कीजिए |

09.प्रत्यक्ष कर एवं अप्रत्यक्ष कर में अंतर बताइए प्रत्येक का एक एक उदाहरण दीजिए |

10.पूंजीगत प्राप्तिया किसे कहते हैं ? पूंजीगत प्राप्तिओं के किन्ही दो स्रोतों का वर्णन कीजिए |

11.उत्पादन संभावना वक्र क्या है ? इसकी कोई तीन मान्यताएं लिखिए|

12.आंकड़ों के विस्तार का गुणांक एवं आंकड़ों का मध्य का ज्ञात करने का सूत्र लिखिए |

13.मौद्रिक लागत एवं वास्तविक लागत में अंतर बताइए |

14.तीन आधारभूत आर्थिक गतिविधियों का वर्णन कीजिए |

 

 

12th Economics Paper

DOWNLOAD

 

ऊपर दिये Download के बटन पर क्लिक करके आप 12th Open Board Economics Paper को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके देख सकते हो और इसके सिवाय आपको कौनसे Subject का पेपर चाहिए । वह AAP हमें कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हमारी Team आपके लिए वह Paper जल्द ही अपलोड kar सके | Best of Luck

RSOS 12th Open Board Economics Paper की अधिक जानकारी के लिये आप rajasthan state open school की ओफिशियल वेबसाइट  https://rsosapp.rajasthan.gov.in/ देख सकते हो ।